भागलपुर: कुप्पाघाट जाकर हरिनंदन बाबा से मुलाकात किए – चक्रपाणि

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।शनिवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु कुप्पाघाट जाकर आध्यात्मिक गुरु हरिनंदन बाबा जो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं

उनसे मिलकर हालचाल जाना एवं उनके स्वस्थ होने की कामना की।कुप्पाघाट के शिष्य बाबा रमेश दास ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया वहां की स्थिति को विस्तार पूर्वक बताएं और पूरा कुप्पाघाट का भ्रमण कराया।

- Sponsored Ads-

इसके बाद महर्षि मेंही परमहंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माथा टेका इसके बाद प्रसाद ग्रहण कराया गया।इस अवसर पर बाबा रमेश दास राहुल कश्यप अशोक यादव ,अरुण चौधरी सुनील यादव, विवेका चौधरी, मुकेश सिंह अखिलेश यादव , ज्ञान शंकर, सुमन कुमार सुमन आदि शामिल थे!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article