सुलतानगंज. क्या कारण है सुलतानगंज के 12 निजी स्कूल का यू डाइस कोड हो सकता है रद्द. सुलतानगंज प्रखंड के 12 निजी स्कूल का यू डाइस अपडेट नहीं होने पर यू डाइस कोड रद्द किया जा सकता है. मामले में भागलपुर एसएसए डीपीओ ने निर्देश जारी किया है.
बीआरसी के बीपीएम रूपेश कुमार ने बताया कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, गुरुकुल रेसिडेंशियल, हरिओम शिक्षण संस्थान,केएम कॉलेज बेलारी, कस्तूरबा सरस्वती शिशु मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल पटेल नगर, पारामाउंट स्कूल सुलतानगंज, प्रभु नारायण रविंद्र हाई स्कूल रसीदपुर, एसपीएस मेमोरियल एकेडमी, संत टेरेसा बोर्डिंग आश्रम, सरस्वती विद्या निकेतन, द लिटिल फ्लावर एकेडमी स्कूल का यूडाइस कोड अपडेट नही किया गया है.
जिसे अविलंब यू डाइस अपडेट करने को लेकर निर्देश दिया गया है.नही करने पर उस विद्यालय का यू डाइस कोड रद्द कर दिया जायेगा. बीपीएम ने बताया कि सभी चिन्हित स्कूल को सोमवार तक अपडेट करने को कहा गया है.