लोक सभा चुनाव में परिणाम जो भी हो बिजयी जुलूस पर रहेगी रोक
बिहार न्यूज़ न्यूज़ डेस्क: अमनौर अमनौर थाना परिसर मे शनिवार को लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता अमनौर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने किया।इस बैठक मे अमनौर थाना क्षेत्र के कई पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रबुद्ध लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया की आनेवाले चुनाव परिणाम को हर किसी को सहर्ष स्वीकार करने की जरुरत है. इन्होने बताया की किसी तरह का विजयी जुलुस नहीं निकाला जायेगा। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालो को बक्सा नहीं जायेगा।चुनाव परिणाम के दिन प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।प्रशासन की गाड़ी लगातार गश्त करते रहेगी. आगे उन्होंने कहा की क्षेत्र मे धारा 144 लागु है, जिससे एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं करनी है. इस बैठक मे मुख्य रूप से रामप्रवेश प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, सरपंच रणधीर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, मुखिया दिलीप साह, शैलेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद अमरेंद्र बैठा, अंकित कुशवाहा, पिंटू तिवारी, पूर्व मुखिया लालबाबू राय, मुखिया श्याम सुंदर गिरी, बसपा नेता अर्जुन राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।।