*फोन कर प्रेमिका को बोला ‘काम हो गया’
*मोबाइल की फोरेंसिक यूनिट से जांच
*प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर जिले के थाना मांगलियावास क्षेत्र के ग्राम डोडियाना में 14 अप्रैल 2025 को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले ने सनसनी मचा दी। मृतका शोभा देवी (24) गर्भवती थी और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी, गले पर नील निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से जांच करवाई और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा।
15 अप्रैल को मृतका के पिता अमराराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति शिवजी ने अपनी प्रेमिका रेखा के साथ मिलकर की है। इस पर थाना मांगलियावास में प्रकरण संख्या 97/25 धारा 103 (1), 61(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और वृत्ताधिकारी रामचंद्र चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी रामस्वरूप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को चार भागों में बांट कर तकनीकी जानकारी, घटनास्थल निरीक्षण, साक्ष्य संकलन और संदिग्धों की तलाश के कार्य सौंपे गए।
*महज 24 घंटे टीम की मेहनत
महज 24 घंटे में टीम ने मेहनत से हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी शिवजी (33) और उसकी प्रेमिका रेखा (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि भजन गायक शिवजी की रेखा से पांच साल पहले एक मंदिर में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। रेखा ने शिवजी से शादी की शर्त पर उसकी पत्नी को रास्ते से हटाने को कहा।
*रेखा को फोन पर हत्या की सूचना दी
13 अप्रैल की रात को शिवजी ने अपने परिवार को भजन संध्या का बहाना बनाकर भेजा और रात करीब 12:30 बजे घर लौटकर छत पर सो रही पत्नी शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने रेखा को फोन पर हत्या की सूचना दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। थाना मांगलियावास की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर जघन्य हत्याकांड को सुलझा कर प्रशंसनीय कार्य किया है।