सारण: महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर संभव प्रयास करूंगी : एसडीओ…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर संभव प्रयास करूंगी : एसडीओ

फोटो 07 पदभार ग्रहण करती नई एस डी ओ
मढौरा ग्रामीण ।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  मढौरा अनुमंडल में नए एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मढौरा की पहली महिला एसडीओ होने के नाते मढौरा में महिला सशक्तिकरण के लिए हर जरूरी कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि एसडीओ के रूप में वे सरकार की विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहचाने के साथ-साथ भूमि विवाद, नल जल, शिक्षा, स्वास्थ्य और विशेष रूप से विधि व्यवस्था को बनाए रखने के कार्यों को प्राथमिकता देंगी।

 

उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में अनुमंडल वासियों को बिना किसी भेदभाव और पूर्वाग्रहों से ग्रसित हुए ही एक स्वच्छ और संवेदनशील और पारदर्शी व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नई एसडीओ ने कहा कि वे पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article