समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के रेबरा पंचायत अंतर्गत रामनगर में पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से आम आवाम को होगी सुविधा — जिला पार्षद….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

रामनगर में पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ विधिवत उद्घाटन।  

बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रेबड़ा पंचायत के रामनगर में आज पीएनबी शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घघाटन स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,शाखा प्रबंधक बी डी राय,डी सी ओ सुबोध कुमार झा एवं संजीवनी विकास फाउंडेशन बिहार के राकेश आनंद व रौशन कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

- Sponsored Ads-


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि इस ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से आमजनों को काफी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं बैंकिंग संस्थान से जुड़कर चलती है।जिसे आम आवाम को आज से जमा निकासी के लिए 15 किलोमीटर दूर समस्तीपुर नहीं जाना पड़ेगा।

 

वही शाखा प्रबंधक बी डी राय ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से आमजन को बैंकिंग सेवा आसानी से मिल जायेगी।उन्होंने बताया कि सभी तरह के ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए विशेष सहायता मिलेगी।

ग्राहक सेवा केंद्र उदघाटन के मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के प्रोपराइटर धर्मेंद्र कुमार महतो,पैक्स अध्यक्ष देवचंद्र महतो,डॉक्टर लाल बाबू,डॉक्टर गणेश प्रसाद आर्य,रामसागुन झा,अशोक कुमार झा,शंकर पासवान,रामविनोद झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article