मधेपुरा मे 20 घंटे के भीतर पुलिस ने फिरौती हेतु अपहृत 2 वर्षीय बच्चे को सकुशल किया बरामद,
तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी।
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र से फिरौती की नीयत से अपहृत 2 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार चक्का वाहन भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार 7 सितंबर 2025 को आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गाँव से एक 2 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमनगर थाना कांड संख्या 282/2025 दर्ज किया गया और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के आदेशानुसार उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिला तकनीकी शाखा, आलमनगर थानाध्यक्ष एवं अन्य थानों की पुलिस टीम ने लगातार सूचना संकलन करते हुए तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर छापेमारी की। पुलिस की तत्परता से अपहृत बच्चे को पूर्णिया से सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं, पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर स्थानीय पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बधाई दी। एसपी डॉक्टर संदीप सिंह ने बताया कि तत्काल अपहृत बच्चे को बरामद कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं साथ हीं अन्य आरोपी पुलिस के रडाऱ पर है उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट : पिंटू मेहता। बाइट : सुलेखा देवी, माशूम की माँ। बाइट : डॉक्टर संदीप सिंह, एसपी मधेपुरा।