WJAI सारण जिला इकाई का गठन: सर्वसम्मति से 5 पदाधिकारियों सहित 11 सदस्यीय कमिटी की घोषणा, पत्रकार एकता को मिली नई धार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा :वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की सारण जिला इकाई का गठन आज नगर पालिका चौक स्थित होटल अशोका ग्रांड के सभागार में आयोजित आमसभा की बैठक में संपन्न हुआ। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में हुई, जिसमें जिले के वेब पत्रकारों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन तथा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मधूप मणि पिक्कू बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। वहीं, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई और पूरी प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया।

- Sponsored Ads-

बैठक में सर्वसम्मति से सारण जिला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें वरिष्ठ, सक्रिय एवं प्रतिबद्ध पत्रकारों को संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

सर्वसम्मति से घोषित पदाधिकारियों में

. अध्यक्ष: सुरभित दत्त
उपाध्यक्ष: के० के० सिंह सेंगर
. सचिव: गणपत आर्यन
. संयुक्त सचिव: रंजन श्रीवास्तव
. कोषाध्यक्ष: कबीर अहमद शामिल है जबकि
कार्यकारिणी सदस्यों में
पंकज कुमार
मनोकामना सिंह
संजय कुमार पाण्डेय
मनोरंजन पाठक
. धर्मेंद्र रस्तोगी
रणजीत सिंह सम्मिलित है।

इसके अतिरिक्त संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. अमित रंजन, चंदन कुमार एवं डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को शामिल किया गया।

अपने संबोधन में पर्यवेक्षक डॉ. अमित रंजन ने कहा कि WJAI वेब पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती देने और डिजिटल पत्रकारिता में पेशेवर मानकों को स्थापित करने के लिए सतत प्रयासरत है।

वहीं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मधूप मणि पिक्कू ने संगठनात्मक विस्तार को समय की आवश्यकता बताते हुए नई टीम को बधाई दी।

चुनाव अधिकारी डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि यह इकाई सारण जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा, प्रशिक्षण और एकजुटता के लिए अहम भूमिका निभाएगी।

सर्वसम्मति से तय किया गया कि 21 फरवरी 2026 को छपरा में एक राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरभित दत्त सिन्हा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि डब्लू जे ए आई ,सारण जिला इकाई निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी।

आमसभा में राम बाबू कुमार सिंह, मनीष कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव, ब्रज बिहारी प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार बंटी, रॉकी सिंह आदि मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment