बिहार न्यूज़ लाइव/सुभाष शर्मा/दरभंगा दरभंगा से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां उधार पैसा मांगना एक महिला के लिए भारी पड़ गया… जानकारी के मुताबिक, पीड़ित संगीता अग्रवाल जब अपना बकाया रकम मांगने आरोपी उमेश यादव प्रॉपराईटर के पास पहुंची, तो आरोपी ने बकाया रकम देने के बजाए उसके साथ बदसलूकी की …
अमूल ब्रांड का होलसेल का व्यापार करने वाली महिला संगीता अग्रवाल जब दुकानदार के पास बकाया रकम मांगने गई तो उसके साथ मारपीट करने के साथ कपड़े फाड़ बदसलूकी की गई,महिला के हाथों एवं सर में गंभीर चोट लगी है जिसे उसने डीएमसीएच में दिखलाया है..
इसके बाद पीड़ित महिला संगीता अग्रवाल सदर थाने में पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई ..,मामला जिले के गौसा घाट का बताया जा रहा है.. हालांकि आरोपी दुकानदार उमेश यादव ने तमाम लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खुद के साथ मारपीट व कपड़ा फाड़ने का आरोप पीड़ित महिला पर लगाया है … हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ..
बता दें कि आरोपी उमेश यादव का पिछला रिकॉर्ड भी विवादस्पद रहा है.. इससे पहले भी आरोपी दुकानदार का इसी सदर थाने में जिले के सबसे प्रसिद्ध साड़ी होलसेलर दीपक टेक्सटाइल्स एवम कैदराबाद के रेडिमेड के होलसेल व्यवसायी राजा महतो के साथ भी विवाद हुआ था …