सारण: छपरा में महिला की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा सिटी। छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशनपुरा बाजार के नजदीक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला खलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय भोला सिंह की पत्नी के रूप में हुई । जिनका उम्र 48 के करीब बताई जाती है।

 

घटना के संबंध में महिला बाइक से छपरा किसी काम से जा रही थी उसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिस से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बालू लदे ट्रकों की अनियंत्रित गति से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आक्रोशित गांव वालों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आगजनी से आगजनी से इस छपरा डोरीगंज सड़क पर घंटों यातायात बाधित हो गया।

- Sponsored Ads-

गर्मी के मौसम में यातायात के बाधित होने से यात्रियों की परेशानी बहुत बढ़ गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्ट मॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इस संबंध में परिजनों के बयान पर ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

 

पकडे गए ड्राइवर ने अपना नाम मनु कुमार जो बनियापुर का निवासी बताया । ट्रक मालिक का नाम अभिनाश कुमार शाह जो बनियापुर प्रखंड के पिठौरी गांव के निवासी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article