छपरा:बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त प्रयास से महिला उद्यमिता को नई उड़ान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा:बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण में आज एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में ₹10.31 करोड़ की राशि जीविका समूहों की दीदियों को ऋण वितरण के रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर उत्सवमय माहौल में किया गया।

इस अवसर पर डीपीएम जीविका सारण श्री अरुण कुमार, कंसल्टेंट (FI) श्री अजीत कुमार, मैनेजर (MF) श्री मनोज कुमार, एसएमडी इंचार्ज श्री कुनाल कुमार, तथा बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण के अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा, जहाँ बैंक और जीविका के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के दौरान यह लक्ष्य निर्धारित किया गया कि 20 नवम्बर 2025 तक ₹100 करोड़ की राशि जीविका समूहों की दीदियों को ऋण के रूप में वितरित की जाएगी।

साथ ही, दीदियों को व्यक्तिगत ऋण (Individual Loan) भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने स्वरोजगार और उद्यमिता को और आगे बढ़ा सकें।

जीविका टीम के सुझाव पर महाप्रबंधक महोदय ने सभी ब्रांच मैनेजरों को निर्देश दिया कि वे जीविका के कम्युनिटी मोबिलाइज़र (Community Mobiliser) के साथ बैठक करें, वन-पेजर बुकलेट वितरित एवं संकलित करें, तथा बैठक की मिनट्स रिपोर्ट जीविका और क्षेत्रीय कार्यालय के साथ साझा करें।

बैठक में मासिक पुनर्भुगतान (Monthly Repayment), NPA/PNPA Redressal, तथा Individual Enterprise Finance पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक उत्थान और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment