अजमेर:जल्द शुरू होगा पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन का कार्य

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*देवनानी ने की रेलवे के अधिकारियों से चर्चा

*अजमेर रेलवे स्टेशन विस्तार, नई लाइन, फुट ओवर ब्रिज सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर और जिले में रेलवे से संबंधित विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अजमेर शहर के विकास को नया आयाम देने वाली विभिन्न योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन और रेलवे के साथ समन्वय कर इन योजनाओं को गति दी जाएगी। जल्द इनका काम पूरा होगा।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सर्किट हाउस में रेलवे के अधिकारियों से विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे। देवनानी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि पुष्कर-मेड़ता रेललाइन का काम जल्द पूरा हो। यह लाइन अजमेर से बीकानेर की कनेक्टीविटी के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसे जल्द पूरा किया जाए। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन, पुष्कर व रियांबड़ी उपखण्ड स्तर पर सर्वे, मुआवजा का काम चल रहा है। यह काम होते ही लाइन का काम शुरू हो जाएगा।


देवनानी ने रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एवं विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुरूप स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य काम जल्द पूरे हों। अधिकारियों ने बताया कि मार्टिण्डल ब्रिज से आगे रेलवे अस्पताल की तरफ रेल लाइनों का विस्तार, स्टेशन की इमारत का विस्तार, नए फुट ओवर ब्रिज और वेटिंग एरिया आदि का काम प्रस्तावित है। इन पर तेजी से काम चल रहा है। यह सभी कार्य पूर्ण होने पर अजमेर रेलवे स्टेशन एक नए और भव्य स्वरूप में निखर कर सामने आएगा।


देवनानी ने तोपदड़ा और पालबीचला की ओर दूसरे एन्ट्री गेट से सुगम यातायात की चर्चा पर कहा कि इसमें जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में मार्टिण्डल ब्रिज को भी उंचा कर यातायात की बाधा को समाप्त करने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।


देवनानी ने कहा कि अजमेर को पर्यटन के नए हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें रेलवे की भी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि रेलवे अपनी भूमि राज्य सरकार को उपलब्ध कराए तो विभिन्न विकास कार्य कराए जा सकते हैं। बैठक में अजमेर चित्तौड़ डलब लाइन, यातायात, स्टेशन के बाहर ड्रेनेज, मदार व दौराई स्टेशन को और अधिक विकसित करने, जिला प्रशासन से समन्वय सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में रेलवे के अधिकारी सीपीएम अनूप शर्मा, सीनियर डीसीएम बी.सी. एस. चौधरी, शेर सिंह मीणा, नीरज आदि उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment