सारण: कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव होते है मंत्री

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  एकमा। कार्यक्रता अपने समर्पित भावना से जो काम किए हैं उसे भावना को हम सादर प्रणाम करते हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव होते हैं उनके बदौलत ही पार्टी देश ही पुरे दुनिया के बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित है । उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रता सम्मेलन को सम्बोधित करतें हुए कही ।

 

भारतीय जनता पार्टी का 9 साल पूरा होने पर वरीय कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन संगम परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन एकमा के संगम कृष्ण विवाह भवन के प्रांगण में आयोजित हुई । जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पूर्व मंत्री बिहार सरकार के जनक चमार पूर्व उपाध्यक्ष बीजेपी बिहार के ब्रजेश रमन ने संयुक्त रूप से उपस्थित समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एकमा नगर पंचायत के मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सिंह ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पार्टी के 9 साल की कार्य पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । वहीं भारत सरकार के केंद्रीय बंदरगाह पोंत परिवहन एवं जल मार्ग राज्य मंत्री शान्तनु ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता के समर्पित भावना से ही पार्टी आज इस मुकाम तक पहुंची है जहां देश ही नहीं पूरे दुनिया में एक बड़ी पार्टी के रूप में आज स्थापित है ।

 

देश के प्रधानमंत्री आज से 30 साल पहले से ही भारत को जरूरत थी क्योंकि जब से हमने बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाकर भाषण देने लगा तो मेरे मन में ख्याल आया कि बिहार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के नेता पार्लियामेंट को संभाला लेकिन जो देश के प्रति मोदीजी का भावना जैसे भावना किसी अन्य के पास नहीं है ।उन्होंने देश सेअपने तन मन धन से प्यार करना कोई सीखे तो प्रधानमंत्री से उन्होंने गरीब लोगों के पास पहुंचकर उनकी भलाई के लिए विभिन्न योजना चलाकर उनके विकास के बारे में सोचा वह काम करना किसी दूसरे के बस में की बात नहीं है ।

 

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह परदेस मंत्री महिला मोर्चा के मंत्री प्रियंका सिंह सुदामा तिवारी अविनाश उपाध्याय राज नारायण शाह परमहंस सिंह ललन पाण्डेय ओमप्रकाश सिंह बिरेश सिंह मुकेश सिंह सूर्यनंदन शाही विभूति नारायण तिवारी अखिलेश शर्मा भोला जी जितेंद्र मिश्रा बंटी ओझा अविनाश उपाध्याय अभी काफी संख्या में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article