वाराणसी: ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन द्वारा विश्व साईकिल दिवस विशाल साईकिल रैली

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ शानदार आयोजन*

 बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क राणसी|’पर्यावरण का रखो ध्यान,तभी बनेगा देश महान’ के ध्येय से वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में वृक्षारोपण व पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु कृत संकल्पित ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन ने आज दिनांक 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर विशाल साइकिल रैली का आयोजन पांडेयपुर से गोदौलिया चौराहे तक किया।

- Sponsored Ads-

रैली के द्वारा लोगो को साइकिल चलाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही आम जन के बीच लगभग 1000पेड़ो का निशुल्क वितरण किया गया।रैली का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक एड.राजेश कुशवाहा व एड अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी ए किया।रैली को श्रीहरीश गुजराती बप्पा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश आर्य,दुर्गा पटेल,अभिलाष गुप्ता,राहुल यादव,चंदू,नीरज शुक्ला,विजय जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल,शिवम सोनकर,अमित कुमार,आशीष जायसवाल,अनिल गुप्ता,भरोस सिंह,चंदन सिंह,सागर, कात्यायन आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉक्टर अजय मौर्य ने किय

 

- Sponsored Ads-

Share This Article