सारण: इनरव्हील क्लब छपरा ने विश्व दामा दिवस मनाया गया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

जागरूकता ही बचाव के उपाय है-अनीमा सिंह।

दमा दिवस के रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राएं हुए शामि

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा ।इनरव्हील क्लब छपरा ने विश्व दमा दिवस के अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनीमा सिंह तथा सचिव अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में जागरूकता रैली बिशेश्वर सेमिनरी विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं सहयोग से रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने हाथ में लिए तख्ती पर आकर्षक स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए गोपेश्वर नगर से होते हुए थाना चौक,

 

नगर पालिका चौक पुनः विद्यालय में पहुंचा जिसके बाद क्लब के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ राजीव रंजन, डॉ श्रुति डॉक्टर, डॉ उत्कर्ष तथा डॉ आर.के. वर्मा के द्वारा दमा को लेकर जागरूक किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा होने वाली बीमारी के कारण तथा उसकी समुचित उपाय के बारे में जानकारी प्राप्त की गई ।

 

वही इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति ऐसे जागरूकता के लिए विद्यालय प्रबंधक के द्वारा इनरव्हील क्लब को धन्यवाद दिया गया जहां कार्यक्रम के समापन पर क्लब के द्वारा बच्चों के लिए मिउट्रीशन आहार की व्यवस्था की गई थी ।इस अवसर पर क्लब के सदस्य शशि प्रभा सिन्हा, अलका जैन, अर्पणा मिश्रा सहित कई अन्य शामिल थी। इसकी जानकारी एडिटर अर्चना रस्तोगी ने दी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article