विद्या भवन में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Siwan :विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान में मनोविज्ञान विभाग तथा IQAC के सोशियो साइको सेल संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन कराया गया। संगोष्ठी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चन्द्र भूषण सिंह ने की । मुख्य वक्ता के रूप में विनोबा कॉलेज,देवरिया ,गोरखपुर विश्विद्यालय की डॉ तूलिका पाण्डेय ने आभासीय माध्यम से छात्राओं को संबोधित किया, उन्होंने अत्यंत रोचक उदाहरणों और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी बात रखी ।

- Sponsored Ads-

उनके वक्तव्य का केंद्रीय विषय “जीवन जीने की कला” पर रही । उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने दैनिक जीवन में हमसब अपने आस – पास के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं। अन्य वक्ता के रूप में डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज ,सिवान मनोविज्ञान विभाग की डॉ. अपर्णा पाठक ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के कई व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि स्वस्थ तन के लिए स्वस्थ मन का होना अति आवश्यक है। हमारे वातावरण का प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। परिस्थितजन्य बहुत से ऐसे कारक होते हैं, जिसके कारण व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।ऐसे कारकों को शून्य तो नहीं किया जा सकता,लेकिन अनुशासन और जागरूकता के माध्यम से इसको न्यून किया जा सकता है।

दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ. पूजा कुमारी ने बच्चों को कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहना ,जीवन के सफलता की कुंजी है, मन के हारे हार है, मन के जीते जीत , इसलिए हमेशा अपनी सोच सकारात्मक बनाएं रखें। कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. निधि त्रिपाठी ने किया , तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सरवत आफरीन ने किया उन्होंने कहा कि हम सभी जीवन में तनाव निराशा महसूस करते हैं, लेकिन अच्छी मानसिक सेहत का मतलब है कि आप उन भावनाओं से निपटकर वापस स्वस्थ अवस्था में आ सकते हैं। संगोष्ठी के अंतिम सत्र में मनोविज्ञान विभाग की छात्रा हैप्पी कुमारी , उजमा खातून, प्रीति कुमारी के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया।

छात्राओं में माधवी आकांक्षा, निवेदिता,निकिता,अंजली, सिंकी, अनुप्रिया,मिनी,निवेदिता,रानी, अलका ,मुस्कान,समीना, रोज़ी राजलक्ष्मी,भारती,प्रियंका आदि की उपस्थिति रही । शिक्षकों में डॉ. पूजा कुमारी, स्वाति सिन्हा, श्री जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ अर्चना कुमारी , डॉ. पूजा तिवारी,डॉ.इरम अल्ताफ, डॉ. मनीषा ठाकुर, डॉ. मीरा गुंजन, डॉ पूजा रानी तथा इतिहास विभाग के बद्दीउजमा की उपस्थिति रही।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment