अजमेर: विश्व युवा कौशल दिवस  गतिविधियों का हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*विश्व युवा कौशल दिवस 
गतिविधियों का हुआ आयोजन*
*युवाओं में कौशल विकास की अलख जगाई

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण) विभाग के संयुक्त निदेशक श्री श्याम बाबू माथुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

- Sponsored Ads-

विश्व युवा कौशल दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) श्री अनिल कुमार शर्मा एवं आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक श्री निखिल बत्रा ने प्रातः प्रभात फेरी एवं कौशल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें विभिन्न संस्थानों एवं आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लेकर युवाओं में कौशल विकास की अलख जगाई।

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं को कौशल शिक्षा प्राप्त करने उपरांत अर्जित होने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के प्रति विभिन्न वक्ताओं ने अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि जिले के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के पूर्व छात्र एवं उद्यमी श्री लवनिश यादव को जयपुर स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक श्री राजेश उबाना ने किया।

 

इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के समूह अनुदेशकगण श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री लक्ष्मण वाल्मीकि, श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री प्रमोद काकाणी एवं अनुदेशकगण श्री रामवीर, श्री विपुल त्रिवेदी, श्री चंद्र सिंगोदिया, श्री ओमप्रकाश व श्री अभिषेक नागौरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री सुनील कटियार ने अभिप्रेणात्मक गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में होनहार प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक श्री ओमप्रकाश ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article