अररिया: धूमधाम से मनी मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध महथावा लक्ष्मी माता मंदिर में गुरुवार को धूमधाम से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजा किया गया. यहां लक्ष्मीजी व गणेशजी की सुंदर प्रतिमा स्थापित किया गया है. बता दें कि मन्दिर में पूजा की कार्यक्रम का शुरुआत पंडित हरेराम झा के द्वारा करवाया गया.

बताया जाता है कि इस मंदिर का स्थापना वर्ष 1871 में मंदिर के वर्तमान पुजारी लाल सिंह के पूर्वज रितो सिंह ने प्रखर विद्वान पंडित देबू झा के द्वारा करवाया था. तब से हीं इस मंदिर में लक्ष्मी पूजा के ठीक दूसरे दिन से मूर्ति विसर्जन होने तक मंदिर के साज बाज के साथ रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जाता है.

- Sponsored Ads-

श्रद्धालु भव्य रूप से सजे मंदिर में भगवान गणेश,मां लक्ष्मी,भगवान कुबेर और मां सरस्वती सहित अन्य देवी देवताओं को 16 वस्तु जैसे फूल,चंदन,अगरबत्ती,दीपक, माला,वस्त्र आदि अर्पण कर सुख समृद्धि की कामना की. इस बाबत पंडित हरेराम झा ने बताया कि घर में सुख,समृद्धि व धन-संपदा की वृद्धि के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

इस दिन व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रखकर विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण करा कर माँ की पूजा करती हैं. पूजा में विशेष प्रसाद के रूप में व्रती महिलाएं नारियल व तिल के लड्डू,धान का लाखा,फल,खिचड़ी आदि को चढाते हैं. जिससे घर में अन्न,धन की कभी कमी नहीं होती है.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया