सारण: युवा मतदाता प्रेरणा लें अवश्य करें वोट: जिला पदाधिकारी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम पहुंचे वरिष्ठ मतदाताओं के घर.

आर्य नगर निवासी 103 वर्षीया गोदावरी देवी एवं 91 के हो चुके भरत प्रसाद गुप्ता को किया सम्मानित.

- Sponsored Ads-

फोटो 03 सम्मानित करते डीएम

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा. नगर । नमस्कार! आप वोट देने जाती हैं? हां, अरे वाह! यह तो बहुत अच्छी बात है. आपके घर में और कितने व्यस्क लोग हैं? सब वोट देने जाते हैं? ‘सब लइका पतोह लोग जाला, सभे बहुत मानेला, रऊआ लोग के दया से हम बहुत खुश बानी’. कुछ इसी तरह के वार्तालाप के बीच जिलाधिकारी अमन समीर ने 103 वर्षीया वयोवृद्ध  गोदावरी देवी को अंगवस्त्र, शॉल और प्रशस्ति सह संदेश पत्र देकर सम्मानित किया. अवसर था अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का, जब जिलाधिकारी श्री समीर चुनाव आयोग के निदेश पर छपरा विधानसभा क्षेत्र के आर्य नगर इमामगंज के चिन्हित वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करने उनके घर पहुंचे थे.

          श्री समीर ने गोदावरी देवी के बेटे, पोतों और अन्य व्यस्क सदस्यों से भी बातें की और उन्हें मतदान अवश्य करने की सलाह दी. उन्होंने युवा मतदाताओं को जागरूक होने तथा ऐसे व्यस्क मतदाता से सीख ले लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया.

            जिला पदाधिकारी एक अन्य चिन्हित वरिष्ठ मतदाता 91 वर्षीय भरत प्रसाद गुप्ता के घर भी गए और उन्हें अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने उनके बेटे और बहू से निर्वाचन में भाग लेने की अपील की.
        ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदातों को चिन्हित कर भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में उनके जोश और समर्पण के साथ युवाओं के समक्ष एक उदाहरण स्थापित करने तथा एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध करने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया था. इसी के तहत रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री समीर के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया.

          इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सदर एसडीएम संजय कुमार राय, सदर बीडीओ विनोद आनंद, विनय कुमार चौधरी, सुनील कुमार, चंद्रशेखर कुमार, बीएलओ तथा अन्य कर्मी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
        वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए और सहायक निबंधन पदाधिकारी
द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article