*आनासागर झील में फेंके LPG
*सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल
*सरकार के पास न जवाब है, न समाधान
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अजमेर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैशाली नगर क्षेत्र में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गैस सिलेंडरों को आनासागर झील में फेंक दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है।
मल्होत्रा ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार के समय गैस की कीमतें बढ़ती थीं, तब बीजेपी के नेता बैलगाड़ी पर बैठकर संसद जाया करते थे। लेकिन आज जब सिलेंडरों की कीमत बढ़ती जा रही है तब सरकार के पास न जवाब है, न समाधान। उन्होंने कहा कि आमजन अब गैस सिलेंडर छोड़कर फिर से लकड़ी और चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो रहा है।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने लकड़ियां इकट्ठा कर खाना पकाया, जिससे यह संदेश देने की कोशिश की गई कि वर्तमान गैस मूल्य आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले 400 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, जो अब पूरी तरह जुमला साबित हो चुका है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गैस के दाम कम नहीं किए गए, तो विरोध प्रदर्शन और उग्र किए जाएंगे। प्रदर्शन में जिला प्रभारी तेजकरण चौधरी, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, जिला सचिव कविता कहार, शक्ति सुपर शी कोऑर्डिनेटर तिपाशा खींची सहित कई युवा कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की और सरकार से तुरंत राहत देने की मांग की।