बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मढौरा ग्रामीण
मढौरा के तकिना में बीते दिनों आपसी विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में जख्मी हुए 32 वर्षीय सुरेश सिंह की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार गत 7 मई को आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान हमलावरों ने विजय सिंह के पुत्र 32 वर्षीय सुरेश सिंह को लाठी डंडे से पीट-पीटकर पूरी तरह जख्मी कर दिया था।
जिसे इलाज के लिए पहले मढौरा फिर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन काफी क्रोधित हो गए और पटना से शव को लेकर सोमवार को देर शाम गए मढौरा थाने पहुचे और हमलावर दोषियों के खिलाफ करवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
इस इस बिगड़ते स्थिति को देखते हुए मढौरा पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर गुस्साई भीड़ शांत हुई और शव को थाना परिसर से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। मृतक के परिजनों का कहना है की इस मामले में उनलोगों ने प्रथमिकी दर्ज करने के लिए आठ तारीख आवेदन दे दिया था । जिसमे हमलावर सतेंद्र सिंह सहित उनके परिवार के करीब आधे दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। लेकिन उस आवेदन के आधार पर अभी तक पुलिस के द्वारा एफआईआर नहीं किया गया है।
,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,