बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) एम एच नगर थाना के हरपुर कोटवा गांव के समीप ृऋ सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक धूमनगर निवासी मुन्ना राजभर का 14 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है। जबकि बाइक पर सवार दूसरा घायल युवक हरिशंकर साह का पोता सूरज कुमार साह है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हसनपुरा निजी क्लिनिक ले गए।
तब तक विजय की मौत हो चूकी थी। वहीं अन्य घायल सूरज कुमार इलाज कराया गया। वहीं मौत की घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे। मृतक दशम का छात्र है।
सूचना के बाद थाना के पुअनि अखिलेश सिंह घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद वहीं मृतक की मां मीना देवी सहित सभी बच्चों व पिता का रो रोकर हाल बुरा है।