*जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला के शुभारंभ के अवसर पर बोले भागलपुर के जिलाधिकारी*
*जीविका रोजगार मेले में युवाओं की उमड़ी भीड़*
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को भागलपुर के जीरो माइल स्थित रेशम भवन में जीविका द्वारा आज रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित इस रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ भागलपुर के जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भागलपुर के अपर समाहर्ता, जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक और आरसेटी के निदेशक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जीविका के माध्यम से युवा केवल रोजगार पाने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला भी बने। आज जीविका में इतनी क्षमता है कि वह लोगों को रोजगार सृजनकर्ता के रूप में तैयार कर सकती है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यहां जो कंपनियां युवाओं के चयन के लिए आईं हैं, वह यह भी बताएं कि उन्हें किस प्रकार के हुनरमंद युवाओं की आवश्यकता है, जिससे उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को तैयार किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला केवल कुछ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला कार्यक्रम बनकर न रह जाए, बल्कि इसका बृहद पैमाने पर आयोजन करते हुए इसमें जिला कृषि विभाग, आत्मा, उद्योग विभाग, बैंक और अन्य विभागों को भी आमंत्रित किया जाय, जिससे कि सभी विभागों की योजनाओं का लाभ उठाकर युवा उद्यमशील बन सकें। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में काफी क्षमता है, जरूरत केवल उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की है।
जिलाधिकारी ने भविष्य में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का बृहद पैमाने पर आयोजित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने रोजगार मेले में भाग ले रहीं कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने जीविका जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि जिले का कोई भी गरीब परिवार स्वयं सहायता समूह से जुड़ाव से वंचित न रह जाए।इस अवसर पर उपस्थित एडीएम ने कहा कि आज के समय में रोजगार पाना एक कठिन चुनौती है, ऐसे में जीविका द्वारा इस प्रकार रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है।
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 19 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनके द्वारा जिले के युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा।जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष तीन रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा चुका है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। जीविका के रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी ने कहा कि इस रोजगार मेले में कुल 15 कम्पनियों के स्टॉल लगाए गए हैं। ये कंपनियां युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध करा रही है।
इसके अलावा आरसेटी, आई लीड, डीआरसीसी सहित 4 संस्थानों के भी स्टॉल लगाए गए, इनके द्वारा निबंधित युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जायेंगे। आरसेटी द्वारा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे स्वरोजगार से जुड़ सकें। जीविका के रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, हॉप केयर, भारतीय जीवन बीमा निगम, सीडेक इंडिया, क्वेस क्रॉप, ईफोस, क्वैस, उत्कर्ष बैंक, मनो आशा फाउंडेशन और जोमैटो ने अपने स्टॉल लगाए। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में संगठित क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसमें 9 से 35 हजार रुपए प्रति माह वेतन के साथ पीएफ जैसी सुविधा भी मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन जीविका के युवा पेशेवर दीपशिखा ने किया। इस अवसर पर जीविका के कई बीपीएम और प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां और युवक-युवतियां उपस्थित थीं।