अररिया: डॉ. मौमिता रेप और हत्याकांड के खिलाफ युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च,आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा. कोलकाता में डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुई अमानवीय घटना के खिलाफ भरगामा प्रखंड इलाके के युवाओं में भी उबाल दिखा. इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला.

 

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ममता बनर्जी सरकार बर्खास्त करो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक किलोमीटर पैदल मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने इस कांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडल मार्च विषहरिया मीणा मार्केट से निकलकर नूरचौक पर पहुंचा. जहां डॉक्टर मौमिता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. युवाओं ने एक स्वर में कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले कि मौजूदा और आने वाली पीढ़ी के लिए एक नजीर हो. मौके पर मोहम्मद काशान ने कहा कि समाज के हर स्तर के लोगों को जुल्म के खिलाफ बेखौफ और सच्चे दिल से लड़‌ना होगा तब समाज के अंदर ये अपराध में कमी आ सकती है.

- Sponsored Ads-

 

वहीं मयंक पासवान ने कहा कि मानवीय संवेदना को जगाने के लिये युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिले,न्याय में किसी भी तरह का कोई कोताही नहीं हो यही हमलोगों की मांग है. वहीं प्रीतम ने कहा कि ऐसी घटनाएं आखिर कब तक घटती रहेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब दोषियों को कडी़ सजा देने की मांग की है. इस कैंडल मार्च में मोहम्मद काशान,जीशान,असर इमाम,आसिफ,निसार,सोएब,रागिव,प्रीतम कुमार,वीरेंद्र कुमार,मयंक पासवान आदि युवाओं ने भाग लिया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article