बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क छपरा कार्यालय।
युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने सड़क दुर्घटना में मृतक बहारन तिवारी (रंजीत तिवारी) जलालपुर संवरी काशी टोला के श्राद्ध कर्म के अवसर पर परिवार को ,मंच द्वारा संचालित सुदामा सहायता योजना अंतर्गत 5500 रुपए नकद, दो कंबल ,साड़ी बच्चों का कपड़ा जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा, परशुराम धर्म रक्षा वाहिनी बिहार प्रदेश अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण तिवारी, जिला महासचिव रंजीत उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राजू रंजन तिवारी ने जाकर दिया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पांडे को घटना की जानकारी मिली वह जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित को अवगत कराया
इस अवसर पर इंसानियत जिंदाबाद के संस्थापक विवेकानंद तिवारी के साथ परिवार को सांत्वना दी तथा हर प्रकार के सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया। 8 वर्षीय पुत्र को वेद विद्यालय में नामांकन करने की बात कही। इस अवसर पर मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने सभी सामाजिक संवेदनशील लोगों से मदद करने की अपील की। इस दुख की घड़ी में अत्यंत गरीब परिवार को मदद की आवश्यकता है। इंसानियत जिंदाबाद की टीम के कार्यों की सरहना की जो असहाय लोगों की धरातल पर सहायता करता है ।आसपास के दर्जनों ग्रामीण लोग उपस्थित होकर परिवार का धैर्य बढ़ाया।