- Sponsored Ads-
डीसीएबी के जोनल कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त,शिशुपाल भारती पूर्वी बिहार के जोनल कोऑर्डिनेटर
पटना:डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार यानी डीसीएबी ने दिव्यांग क्रिकेट के सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास हेतु जोनल कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। इन सभी जोनल कॉर्डिनेटर्स की नियुक्ति डीसीएबी प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता द्वारा की गई है। आनंद कुमार, दक्षिण बिहार के जोनल कोऑर्डिनेटर, अशोक कुमार, दक्षिण बिहार के सह जोनल कोऑर्डिनेटर, शिशुपाल भारती पूर्वी बिहार के जोनल कोऑर्डिनेटर, मध्य बिहार के जोनल कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार बनाए गए हैं ।
इन सभी जोनल कोऑर्डिनेटर को दायित्व दिया गया है कि अपने प्रभारवाले जिलों में दिव्यांग क्रिकेट टीम का गठन कर दिव्यांग क्रिकेट के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करें।
गौरतलब है कि डीसीएबी डिफरेंटली क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया यानी डीसीसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था है। जबकि डीसीसीआई बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी है। जानकारी डीसीएबी के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया।
- Sponsored Ads-