खानपुर प्रखंड क्षेत्र के भोरेजयराम में अंचल किसान कौंसिल प्रथम पंचायत सम्मेलन आयोजित।
बिहार न्यूज लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर बिहार राज्य किसान सभा समस्तीपुर जिला के खानपुर अंचल किसान कौंसिल अन्तर्गत भोरे जयराम प्रथम पंचायत सम्मेलन रामदिनेश सहनी की अध्यक्षता एवं जिला सचिव सत्यनारायण सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम मज़दूरों के महान नेता सुनीत चोपड़ा,बड़े रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
प्रथम सम्मेलन का उद्घघाटन करते हुए जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने किसान सभा के संविधान कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसान सभा द्वारा आजादी की लड़ाई और किसानों का ऐतिहासिक आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुए अपने अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आवाहन किया है।
इस अवसर पर 9 सदस्यीय कमिटी बनाई गई है।जिसमें सचिव अमरनाथ सहनी, अध्यक्ष रामाशंकर शक्सेना कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय अमित सहनी,महेश पासवान,सह सचिव चन्देश्वर साह चुनें गये।
सम्मेलन का अभिनन्दन सीटू से जुड़े CWC नेता मुकेश सहनी ने किया। समापन भाषण जिला कमिटी सदस्य प्रेमानंद सिंह ने सम्बोधित करते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य खाद्य सुरक्षा,किसानों का कर्ज माफी के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आवाहन किया।