बिहार न्यूज़ लाईव बिहारशरीफ डेस्क: जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाननूरसराय में चल रहे शिक्षकों का एफएलएन+आईसीटी का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन व्याख्याता डॉ राहुल कुमार के द्वारा कथक व कई तरह के नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा बच्चों को खेल खेल में पढा़ने कि सलाह प्रशिक्षुओं को दिया गया है।
सभी प्रशिक्षुओं को डायट प्राचार्य फरहत जहाँ ने प्रमाण पत्र व एक फलदार वृक्ष का पौधा देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण बेहतर शिक्षा देने का सलाह दी ताकि दुनिया में एक अलग पहचान बन सके ।वहीं व्याख्याता शशि भूषण आनंद ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए जैसे जरुरी है, वैसे ही अब हमलोगों को आईसीटी के क्षेत्र में अपटुडेट होना है तथा अपनी जानकारी बच्चों को देगें ताकि हमारे विद्यालय के बच्चे अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करेंगे। इस से आधुनिक राज्य व देश का निर्माण होगा ।वहीं व्याख्याता अनिल कुमार ने कहा कि एसीआरटी मॉड्यूल आधारित निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा विभाग से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह धरातल पर दिखना चाहिए ,ताकि हमें किसी के आगे नजर झुकाना ना पड़े।
वहीं व्याख्याता संकृति पाण्डेय ने कहा निपुण भारत के गतिविधि आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से इनफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लक्ष्य को प्राप्त करना है तथा शिक्षकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का बुनियादी ज्ञान प्राप्त करना है ।वहीं नॉडल प्रभारी डॉ सरफराज आलम ने सभी को संबोधित करते कहा कि 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लिए सभी 180 शिक्षकों/शिक्षिकाओं से आग्रह करूँगा कि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए आप अपने प्रतिभा के बल पर जी जन से लग जाए ताकि बु�