*कॉमेडी के जाने माने अभिनेता बी आई बी बिजेंद्र सिंह ने कहा हंसने जैसा कोई दवा नहीं।
बिहार न्यूज़ लाइव /महाराजगंज/ सिवान नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा मुफ्त दवा वितरण किया गया। बताते चलें कि कटवार गांव में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुरुष और महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया और मुफ्त में दवा दी गई। खान-पान से लेकर रहन-सहन तक की व्यवस्था का बखूबी बताया गया,
जहां डॉक्टर आलोक नाथ सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार सिंह तथा अफताब आलम ने आए हुए लोगों का स्वास्थ्य चेकअप कर एक एक चीज की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत के क्रम में डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज का हर मानव सब कुछ कर लेता है लेकिन समय से भोजन नहीं करना भी कई लोगों का आमंत्रण देने जैसा है एक आम बात देखा गया कि गैस और दर्द से ज्यादा लोग प्रभावित है।
आलोक नाथ सिंह ने लोगों को जागरूक रह कर खान पान पर ध्यान देना चाहिए जान है तभी जहान है। कॉमेडी के जाने-माने सितारे विजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति हंसता है तो हंसी जैसा कोई दवा नहीं जीवन में हंसना भी एक बहुत अहम हिस्सा होता है जीवन का ।मौके पर वृजमोहन सिंह,शंकर सिंह,हिरा देसी,जंगी लाल मांझी, अवधेश मांझी, निक्की सिंह,रिक्कू सिंह,बच्चा सिंह,पासपति साह,अशोक साह आदि मौजूद रहे!
Comments are closed.