मुंगेर: होली के पूर्व मारवाड़ी युवा मंच ने निकाला शोभायात्रा आकर्षक झांकी !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /मारवाड़ी युवा मंच मुंगेर शाखा की ओर से शनिवार को फागुन महोत्सव नव वर्ष बड़े ही धूमधाम से स्थानीय रामलीलामैदान दुर्गा स्थान में मनाया गया । कार्यक्रम में कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई जो प्रमुख बाजार का भ्रमण किया देखने वालों की भीड़ उमर गई झांकी होली आगमन का संदेश शहरवासियों को दे रहा था. मारवाड़ी समाज एवं अन्य महिलाओं ने श्री खाटू नरेश श्याम बाबा का निशान हाथ में लिए यात्रा में शामिल रहे.

 

शहर में भ्रमण करने के पश्चात निशानी यात्रा रामलीला मैदान दुर्गास्थान पहुंचा. निशान यात्रा में शहर के गण मान्य अतिथि वरिष्ठ उपस्थित रहे.निशानी यात्रा में विधायक प्रणव यादव , मेयर कुमकुम देवी , पूर्व मेयर रूमा राज सहित शहरवासी मौजूद थे . देर रात फाल्गुन महोत्सव मनाया गया गीत संगीत कार्यक्रम देर रात तक चली. साथ ही खाटू महाराज का पूजा अर्चना की गई.

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अग्रवाल, सचिव अंकित जालान, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संयोजक पुनीत मोदी, पूजा प्रमुख हर्षिता एवं संजय जालान संदीप अग्रवाल रॉबिन मोदी, कृष्ण अग्रवाल उमेश राजगढ़िया राजेश जैन दिलीप सराफ एवं लोग उलस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article