गोपालगंज: जलालपुर में रामवृक्ष धाम नेचुरोपैथी सेंटर इन डोर एवं करमैनी रोड कुचायकोट में आउटडोर खुलेगा
जलालपुर में रामवृक्ष धाम नेचुरोपैथी सेंटर इन डोर एवं करमैनी रोड कुचायकोट में आउटडोर खुलेगा
बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /कुचायकोट गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में नेचुरोपैथी अस्पताल सेंटर इंन डोर एवं करमैनी रोड कुचायकोट में आउटडोर खुलेगा जहां सभी प्रकार के रोगों की निदान एवं परामर्श दिया जाएगा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनेशन की जिला प्रभारी डॉ निशा कुमारी सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी काउंसिल द्वारा NiN एवं INo के मार्गदर्शन में कुचायकोट प्रखंड में योग नेचुरोपैथी का विकास किया जाएगा नियमानुसार नेचुआ जलालपुर में सुबह योगा नेचुरोपैथी कार्यक्रम होगा
तथा दिन में कुचायकोट 11:00 बजे से 2 बजें तक जांच निदान एवं परामर्श दिया जाएगा इसके लिए एक उप समिति बनाई गई जिसमें डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल डॉ कृष्ण कुमार डॉ रामानुज प्रसाद डॉ वंदना शर्मा डा0रागिनी मिश्रा एवंडा0 निशा कुमारी सिंह रहेंगे डा0निशा कुमारी सिंह ने प्रेस वार्ता में कही !
Comments are closed.