बिहार न्यूज़ लाइव हसनपुरा (सीवान) डेस्क: भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व माले कार्यकर्ताओं ने एक प्रतिवाद मार्च निकाल कर प्रखंड मुख्यालय से मेन रोड होते हुए हसनपुरा बड़ी बाजार तक गया। पुन: प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर एक सभा का आयोजन किया गया।
जहां माले वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को ले ग्रामीण संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मांगों में हाउसिंग राइट को मौलिक अधिकार बनाया जाए। कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए एक केंद्रीय कानून लाया जाए। हंगर इंडेक्स से भारत की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कानून को मजबूत किया जाए। तीन हजार मासिक पेंशन सभी वृद्धों, विकलांगों और 60 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं को गारंटी दी जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। सभी दलित गरीब मजदूरों का सरकारी और साहूकार कर्ज माफ किया जाए। सभी दलित गरीब और बीपीएल परिवार का कोरोना काल समय की बिजली बिल माफ किया जाए।
जनसेवा महंगाई पर रोक लगाया जाए। शिक्षा स्वास्थ्य के निजीकरण पर रोक लगाया जाए। दलितों गरीबों और महिलाओं पर सामंती और दबंग ताकतों के बढ़ते हमलों और अत्याचारों को रोका जाए। टाडा के तहत सभी बंदियों को रिहा करो। मौके पर राजेश ठाकुर, जनार्दन यादव, तबरेज खान, रामजन्म साह, लालजी यादव, श्री नाथ ठाकुर, कृष्णा यादव, मुस्लिम अंसारी, खजांची देवी, दौलत देवी, गुलशन खातून, मालती देवी व संजर अंसारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.