*मुख्यमंत्री गहलोत 3व4 जून के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे *
* मुख्यमंत्री गहलोत दो दिवसीय दौरे पर जालोर व पाली जायेगे
बिहार न्यूज लाईव / जयपुर (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार तीन जून को जालोर से पाली आएंगे। वे पाली के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दो दिन प्रवास के दौरान गहलोत जनसुनवाई के साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर तीन जून को पाली के दौरे पर जा रहे हैं। गहलोत जालोर से शनिवार को यहां पहुंचेगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद अगले दिन रविवार को जनसुनवाई करेंगे। गहलोत के दौरे को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वहीं, पाली व जालोर के कांग्रेसियों में भी इस दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है।
गहलोत शनिवार दोपहर 2.30 बजे जालौर से रोहट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर तीन बजे रोहट में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम पांच बजे रोहट से पाली के लिए रवाना होंगे और नाइट स्टे पाली सर्किट हाउस में करेंगे।
पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने रोहट पहुंच गए हैं। यहां इन अधिकारियों ने महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर स्थल, हेलीपैड, पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं ।
Comments are closed.