*ग्राम बांदरसिंदरी में 5 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन के लोकार्पण
बिहार न्यूज़ लाईव / अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर में लोकसभा व किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांदरसिंदरी में सांसद विकास योजना से स्वीकृत 5 लाख की राशि से निर्मित देवजी के मंदिर के पास खुला तिबारा ; सामुदायिक भवन का अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया ।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार की सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रहे 9 वर्ष है ।चौधरी ने लोकार्पण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश मे ऐतिहासिक कार्य किये हैए धारा 370, तीन तलाक जैसे अभिशाप हटाये है , वही करोड़ो लोगो के आस्था के केंद्र भगवान राम जी का मंदिर 500 वर्षो बाद अपनी भव्यता के साथ मूर्त रूप ले राह है ।विगत 9 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का काम किया है।आज देश के करोड़ो गरीब परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं ।किसान सम्मान निधि योजना की राशि आज सीधी किसानों के खाते में पहुच रही है ।
महिला शसक्तीकरण हेतु जन धन योजनाए . उज्ज्वला योजनाएँ, प्रधानमंत्री आवास योजनाएँ हर घर में शौचालय जैसी योजनाओं ने महिलाओं के आत्मसम्मान के साथ साथ जीवन को सरल किया है।
कार्यक्रम में बांदरसिंदरी सरपंच भारती बैरवा, प्रदेश एस सी मोर्चा कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र बैरवा, प्रदेश एस टी मोर्चा सदस्य गोपाल मीणा ,सिलोरा एस सी मोर्चा अध्यक्ष करतार वर्मा, उपसरपंच महेन्द्र मीणा, पूर्व उपसरपंच भागचन्द गुर्जर, बूथ अध्यक्ष श्रवण भड़ाणा, मण्डल महामंत्री गोवर्धन भिचर, सीआर रामसिंह बैरवा, वार्ड मेम्बर, सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।
Comments are closed.