- Sponsored Ads-
पटना :आगामी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन हेतु ओपन ट्रायल रविवार 13 अगस्त को डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल कुरथौल,पटना में रखा गया है।जो भी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं ।
वो ओपन ट्रायल में भाग लेंगे।इस ट्रायल से बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन होगा। जो कि 28 सितंबर से उदयपुर राजस्थान में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगी।इसके लिए कैम्प 3 दिन का रखा जाएगा।सेलेक्शन की जिम्मेदारी कनबा क्रिकेट अकादमी के मोहित कुमार को दी गयी है।बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन हेतु आसित कुमार सिंह (8893215231 ) एवं धर्मवीर कुमार (6207537126 ) से संपर्क किया जा सकता है।
- Sponsored Ads-