जमीनी कार्यकर्ता हरि सहनी को भाजपा ने बनाया विधान परिषद में प्रतिपक्ष का नेता:-संतोष

Rakesh Gupta

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव।बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हरि सहनी,भागलपुर भाजपा ने दी बधाई।भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण अभियान के तहत एक गरीब और जमीनी कार्यकर्ता हरि सहनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

इससे यह साबित होता है कि हमारे नेता के कथनी और करनी में अंतर नहीं है।प्रतिपक्ष के नेता के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।विधान परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन एवं डॉ एनके यादव ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हरि सहनी विधान परिषद में जनहित में विपक्ष का मुखर आवाज बनेंगे।हरि सहनी के पास लंबा राजनीति अनुभव रहा है।

बधाई देने वालो में विधायक पवन यादव,ई ललन पासवान,पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे,सुधांसु तिवारी,प्रीति शेखर,पवन मिश्रा,बंटी यादव, दिलीप निराला,विपुल सिंह, राजकिशोर गुप्ता,रोशन सिंह,नितेश सिंह,विजय कुशवाहा,अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह,आरती यादव, चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,संजय चौधरी, मो मीनू,विनोद सिन्हा,इंदु भूषण,पंकज सिंह,शशि मोदी, विक्रम यादव,प्रतिक आनंद,आशीष सिंह,पंकज गुप्ता,निरंजन चंद्रवंशी, विनीत भगत, रितेश घोष सहित कार्यकर्ता ने बधाई दी है।

Share This Article