बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा कार्यालय। भाजपा रास्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ,पूर्व मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर का पटना से छपरा जाने के क्रम मे उनका स्वागत दरियापुर मे फूल माला और अंग वस्त्र से प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह की अध्यक्षता मे जोरदार स्वागत किया गया और परसा मे जिला मंत्री अर्जुन सिंह की अध्यक्षता मे स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा, मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह,परसा मंडल अध्यक्ष भूलन जी, अध्यक्ष अजय पूरी मनोज ठाकुर, किसान मोर्चा विजय सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,सुरेश पांडेय,आईटी सेल मोनू सिंह,मनीष गुप्ता,पवन मांझी, प्रमोद सिंह,निरपेन्दर सिंह, संतोष शर्मा,रौशन सिंह,सनी, रामबाबू मांझी, हरिचंरण मांझी,अजय पूरी,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
, स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने सभी लोगो को धन्यवाद दिया और उनके उत्साह की सराहना की और कहा की पार्टी के कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत होते है।