अजमेर: पुष्कर में बाल गणेश महोत्सव मनाया…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में स्थित थला मौहल्ला में दस दिवसीय  उत्सव के तहत सोमवार को महा आरती की गई। यह जानकारी देते हुए  पंडित राहुल पाराशर ने बताया कि मुख्य यजमान  विष्णु प्रसाद , नटवर आलावत ने सपरिवार  आरती की गई  ।ज्ञातव्य है कि पुष्कर में एक मात्र बाल गनेश की स्थापना मोहल्ले की बाल मंडली द्वारा किया जाता है । इस कार्यक्रम में 

बिजेन्दर पाराशर, केशव पाराशर, गजेन्द्र पाराशर, कन्हैयालाल पाराशर, राहुल पाराशर  आदि भक्त  गण थे । इसी प्रकार  बंजरग कालोनी में स्थापित गनेश महोत्सव के तहत महिलाओं द्वारा डांडिया खेला जाता है । यह जानकारी टीशा पाराशर ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पुष्कर नगर के श्रद्धालु भी आते हैं ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article