भागलपुर: शिव सागर बने विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष एवं नव्या बनी उपाध्यक्ष..

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई का पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई पुनर्गठन निवतामन अध्यक्ष पीयूष आनंद के नेतृत्व में किया गया… इकाई पुनर्गठन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला प्रमुख प्रोफेसर रवि शंकर कुमार प्रोफेसर रामानंद, विभाग सहसंयोजक कुणाल पांडे, जिला संयोजक रोहित राज, ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया…
वहीं मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर मौजूद रहे

जिसमें अध्यक्ष के रूप में शिव सागर को मनोनीत किया गया एवं उपाध्यक्ष कुमारी नव्या, निकिता, प्रिंस राज, करण झा, कीर्ति राज, राजा चौधरी, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, शिखा।वही कॉलेज मंत्री मयंक झा सह मंत्री के रूप में चंदा कुमारी आशीष कुमार आशीष यादव ऋषि कुमार करण कुमार वही सोशल मीडिया बजरंगी कुमार एनसीसी प्रमुख पंकज एनएसएस प्रमुख मोहित कुमार एसएफएस प्रमुख गौरव एसएफडी आदित्य कुमार खेल प्रमुख अंशु कुमार कला प्रमुख सनी कुमार वाणिज्य प्रमुख मुंतज़िर को बनाया गया।वही गौरव चौरसिया प्रांजल बाजपेई सूर्य प्रताप अनुभव बृजेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

Share This Article