सारण: प्रो सत्यदेव राय एकमा विधानसभा क्षेत्र से शुरू करेंगे अपना चुनावी अभियान…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 01 प्रो.सत्यदेव राय

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  रसूलपुर।थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के बनपुरा गांव निवासी और रक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक प्रो सत्यदेव राय पराशर अपना चुनावी अभियान अपने गृह विधानसभा क्षेत्र से शुरू करेंगे।विश्व हिन्दू शक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो राय के भतीजे व चुनावी कार्यक्रम के प्रभारी विनय सुरेन्द्र राय ने बताया कि 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रो राय का चार दिवसीय राजनीतिक कार्यक्रम बनाया गया है।

- Sponsored Ads-

 

सुरेन्द्र ने बताया प्रो राय के दिल्ली से महाराजगंज आगमन के दिन उन्हें रीसिव करने सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए जायेगा।चार दिवसीय यात्रा के दौरान प्रो राय महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आने वाले सभी विधान सभाओं में राजनीतिक कार्यालय खोलेंगे।जिसके माध्यम से प्रो राय के चुनावी घोषणा पत्र का उनके कार्यकार्ता प्रचार प्रसार करेंगे।

 

प्रो राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनाव के नतीजे क्लीयर हो जायेंगे।उसके पश्चात शीघ्र ही लोक सभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और अपने कार्यकाल यानी मई के पहले ही नयी सरकार बन सकती है।इसलिए वे अपने चुनावी कार्यक्रम को आगाज कर देना मुनासिब समझते हैं।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article