*मिर्धा का राजस्थान और किसान के लिए बड़ा योगदान
*पीसीसी उपाध्यक्ष ने हुड्डा को 51 किलो की माला पहनाई
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण में कोई हड़बड़ाहट नहीं दिखाना चाहती उचित समय पर जल्द ही राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची आएगी। यह बात राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है ।उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया जाएगा।
शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की जयंती पर पुष्कर की जाट विश्राम स्थली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने हुड्डा पुष्कर आए थे।
हुड्डा मिर्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी। हुड्डा ने कहा कि मिर्धा का राजस्थान और किसान के लिए बड़ा योगदान था और उनकी जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलकर किसानों के उत्थान का संकल्प लिया है। विधानसभा चुनावों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और भाजपा में टिकिट वितरण को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी इस सूझबूझ से टिकट वितरण करेगी कि राजस्थान में जो लोग भाजपा को टक्कर में बता रहे हैं उनके मुंह बंद हो जाएंगे।
हुड्डा ने दावा किया कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। इससे पहले आंबेडकर सर्किल पर पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में हुड्डा का 51 किलो की माला से जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रूपनगढ़ अध्यक्ष जीवन राम भाकर,पूर्व पालिकाध्यक्ष मंजु कुर्डिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया, देवसेना विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, पूर्व पार्षद बाबूलाल दगदी, पार्षद गोपाल तिलोनिया, कांग्रेस नेता मगनीराम अजमेरा, आशुतोष शर्मा, राजू मलिक , पूनम चंद परसोया, प्रेमचंद बाकोलिया, ओमप्रकाश तिगाया, शैतान सिंह सांखला, सुरभित पाराशर ,सोनू नागोरा, रोहित कच्छावा, सिद्धेश्वर शर्मा, विकास मुखिया, धर्मेंद्र मेघवाल, महेश नायक, हेमंत गुर्जर, जितेंद्र गहलोत सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हुडा ने अपने पुश्तैनी पुरोहित नरेश रायता, दिनेश रायता, हेमंत रायता की पोथी में अपने नाम भी लिखवाए।
Comments are closed.