बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने जन आशीर्वाद यात्रा की जिसमे ग्राम व ढ़ाणी में पंहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा फूल माला, जयकारों व उत्साह के साथ स्वागत किया।
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के ग्राम जाजोता, पालड़ी, जाखोलाई, बकरवालिया, सिनोदिया, शिवनगर, आऊ, भदूण, काठोदा, झूंपा की ढाणी, थाकणों की ढाणी प्रथम, बालियायास का टीबा, कस्या की ढाणी, रेत्यामाल ढाणी, थाकणों की ढाणी द्वितीय, सूरिया व रामगढ़ में जनसम्र्पक कर संबोधित किया की जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल व चैधरी चरण सिंह से लेकर इन्दिरा गांधी तक अनेक विद्वानों ने उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी राजनीति को अपना कर्मक्षेत्र बनाया। डॉ. अम्बेडकर जैसे उच्चकोटि के विद्वानों एवं नीति-निर्माताओं ने जिन संकल्पों के साथ हमें संविधान दिया, उसमें समस्त राजनीति ने एक संरक्षक की भांति अपनी भूमिका निभाई है। धरातल पर बदलाव लाने के लिए राजनीति सबसे सशक्त माध्यम है, राजनीति के द्वारा हम समाज के दबे-कुचले लोगों और उपेक्षित समुदायों को ऊपर उठाते हुए सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकते है, एक व्यापक बदलाव लाने का जो कार्य, बड़े से बड़े वेतन वाली प्रतिष्ठित नौकरी करके भी नहीं किया जा सकता है, उसे राजनीति के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. राजनीति हमें सामाजिक न्याय के ऐसे बदलाव का सजग प्रहरी बना सकती है जो समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अत्यन्त आवश्यक है और वह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, यदि राजनीति की ऊर्जा को ऊध्र्वगामी बनाया जाए और नैतिकता, मूल्यों एवं आदर्श का समावेश करते हुए सेवाभाव से कार्य किया जाए तो एक स्वस्थ, सक्षम एवं सजग समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान मेहराज खान, जयराम चैधरी, नरेश छापरवाल, कैलाश सिंह, बिजेन्द्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह सरपंच, बहादुर सिंह, घनश्याम सिंह पूर्व सरपंच, नसरू खाॅ देशवाली पर्वू सरपंच, रामदीन बाना, जगदीश चैधरी पार्षद नगर पालिका पुष्कर, बनवारी सरपंच, कोटड़ी, हनुमान मेघवाल सरपंच, पप्पू सिंह उप सरपंच, विक्रम सिंह, अरविन्द पारीक, मुकेश मोदानी, योगेश चैधरी, वेदपाल आर्य, सुलेख चैधरी, राजू अजमेरा, अजीत सिंह, उगमाराम जाजून्दा पूर्व सरपंच, बोद्धू नाथ पूर्व सरपंच, प्रतीक शर्मा, रामकरण लाहोटी, सुरेश प्रजापति, तेजपाल चैधरी, विशाल राठौड़, नाथू सिंह व अर्जुन आर्य सहित सैंकड़ो गणमान्यजन जन आशीर्वाद यात्रा में साथ रहे।
Comments are closed.