- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में की एक संस्था द्वारा पुष्कर तीर्थ एवं आस-पास के गाँवों के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री को शुक्रवार को वितरित की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फीयोर दी लोटो संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि उर्फ दीपू महर्षि ने खाद्य सामग्री के पैकेट में 10 किलो आटा 1 किलो तेल,1 किलो बेसन, मिर्च मसाला समेत पूरे माह का खाद्य सामग्री पैकेट दिए ।
ज्ञातव्य है कि यह संस्था सामाजिक सरोकारों के साथ साथ पुष्कर करीब साढ़े पांच सौ बालिकाओं को कक्षा 1 से कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा देने का अहम कार्य कर रही है । इसके अलावा संस्था गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवासीय पेयजल चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-
