बक्सर: कोपवा मां काली मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क(बक्सर):– नावानगर मां काली मंदिर कोपवा में अमावस्या तिथि को लेकर महा सप्तशती पाठ का हुए आयोजन में मंगलवार की रात भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा कड़ाके की इस ठंड में रोहतास भोजपुर बक्सर के हजारों श्रद्धालुओं का जन सैलाब मंदिर में पूरी रात उमड़ा रहा दौरान पाठ से पहले मंदिर के माता को व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महा सप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है

 

जिसमे बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम के द्वारा 21वीं अमावस्या की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया और पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगो को खीर का प्रसाद वितरण किया गया जहां माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी,खीर सब्जी ग्रहण कराया गया। जहां कार्यक्रम में शिरकत करने व माता का आशीर्वाद करने पहुंचे गांव के लाल लेफ्टिनेंट सिदार्थ कुमार,रोहतास से चल कर आए इंजीनियर महेंद्र सिंह, सहित पटना कैमूर से आए आगत सभी अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी देकर कमिटी द्वारा किया गया

- Sponsored Ads-

 

इस मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह,नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह,अरुण सिंह पहलवान,विनोद कुमार सिंह ,दिव्यांश कुमार, रामेश्वर सिंह,शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह,महेंद्र सिंह,सीमा सिंह, प्रिंस सिंह,रामजी सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह,अरुण जी,राहुल सिंह,पिंटू सिंह,राजेंद्र सिंह,राजू सिंह, प्रमोद सिंह,अमरेंद्र सिंह, लुलु सिंह, ललू सिंह,धीरेंद्र सिंह,समेत कई लोग सहित भोजपुर, रोहतास,कैमूर,सहित आस पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शिरकत किए।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article