मधेपुरा: पी के यूथ क्लब का हुआ शुभारंभ,स्थानीय लोगों ने लिया संकल्प.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव  मधेपुरा डेस्क:  जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 और 6 में बुधवार को प्रशांत किशोर यूथ क्लब का शुभारंभ किया गया .जहां इस मौके पर कई कार्यकर्ता समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे .बता दें कि जन सुराज यूथ क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकर्ता समेत दर्जनों ग्रामीणों को जन सुराज युथ क्लब के तहत संकल्प अभियान चलाया

 

वहीं गांव गांव जाकर लोगो को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया .साथ हीं प्रशांत किशोर युथ क्लब के तहत लोगों संकल्प दिलाते हुए कहा कि बिहार में सामाजिक सौहार्द का वातावरण आए दिन समाप्त होता जा रहा है आपसी विवाद में भाई भाई एक दूसरे का दुश्मन बनता जा रहा है

- Sponsored Ads-

 

इसलिए पूरे सूबे में प्रशांत किशोर के दिशा निर्देशन में युथ कल्ब के तहत शांति सद्भाव का एक मुहिम चलाया जा रहा है जिससे सामाजिक सोच में बदलाव आएगा और गांव से लेकर शहर की विकास में भी तेजी आएगी नया सोच और नई रणनीति के तहत यह मुहिम एक ना एक दिन जरूर रंग लाएगी जैसा मुझे हीं नहीं बल्कि क्षेत्रीय लोगों को पूर्ण विश्वास है.इस मौके पर गोपाल सिंह, संतोष सिंह,एमडी समीम, एमडी रहमान, एमडी, गुड्डू, बिमल सिंह, बीबी रुबीना खातून, बीबी नूर जहां, समाज सेवी सोहन सिंह, नरेश कुमार, घनश्याम कुमार सेंघर,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article