बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।नगर पंचायत के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बरात शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक संतोष प्रसाद के मीरपुर भुआल स्थित आवासीय परिसर में संपन्न हुई जिसमें शिव बरात शोभा यात्रा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से भव्यता के साथ शिव बारात निकाले जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ और समिति के सभी सदस्यों ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।बैठक के दौरान कई प्रस्ताव पारित हुए जिसमें तनुज कुमार सौरभ को समिति का सचिव बनाने,समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाने,इस वर्ष की शोभा यात्रा में महिलाओं को शामिल करने,अधिक से अधिक सदस्यों को समिति से जोड़ने, सदस्यता शुल्क पूर्वत रखने,भगवान शिव के रूप में सुमन तिवारी को रोल देने,झांकी को और बेहतर व आकर्षक बनाने एवं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित चीजों को झांकी में शामिल करने संबंधित कई प्रस्ताव पारित हुए,
वहीं तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई तथा समिति व उप समितियां बनाकर संबंधित लोगों को विभिन्न तरह के कार्य सौंप गए।बैठक में मनोज कुमार उज्जैन,सुरेंद्र स्वर्णकार,अनुज कुमार,राजेश कुमार,सुकेश मिश्रा,दीपक गुप्ता,गोलू कुमार, ललन कुमार,बैजू प्रसाद,साहब राय,गोपाल प्रसाद,पमपम प्रसाद,राहुल कुमार सोनी,शंभू गुप्ता,सत्येंद्र कुमार सिंह,रौशन कुमार,अंकित कुमार व किशोरी प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.