समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर टेढ़ा,मिल्की,हरियावाद चक्का गाँव के युवक ने पहले ही प्रयास में ASO असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर हुआ चयनित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

खानपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर टेढ़ा,मिल्की,हरियावाद चक्का गाँव के युवक ने पहले ही प्रयास में ASO असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर हुआ चयनित।

पटना सचिवालय में तीन युवक को चयनित होने पर तीनो गाँव के लोगो में खुशी की लहर।

- Sponsored Ads-

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के पुरुषोत्तमपुर टेढ़ा निवासी रामनन्दन राय के पुत्र अभिषेक कुमार व मिल्की गाँव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र रंजन प्रसाद सिंह एंव हरियावाद चक्का निवासी गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र सूरज कुमार ने प्रथम प्रयास में ही A S O असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर नौकरी हासिल कर अपने परिवार और गाँव का नाम रौशन किया है।जिसे तीनो गाँव के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।वही बता दे की A S O असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर सलेक्शन होने पर (1)अभिषेक कुमार-ग्राम- पुरुषोत्तमपुर टेढ़ा जो खानपुर प्रखंड उपप्रमुख्य अमरेंद्र कुमार राय के भतीजा है।

(2)रंजन प्रसाद सिंह-ग्राम-हरियावाद चक्का (3)सूरज कुमार-ग्राम- मिल्की ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता-चाचा एंव परिवारजनों के आशीर्वाद व सहयोग से ये सफलता मिली हैं।वही बताते चले कि A S O असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर अभिषेक कुमार,सूरज कुमार,रंजन प्रसाद सिंह की नियुक्ति होने पर उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय ने अपना खुशी जाहिर करते हुये हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दिए।साथ ही उन्होंने कहा कि तीनो युवक ने A S O असिस्टेंट ऑफिसर के पद हासिल कर हमारे गाँव एंव प्रखंड व जिला का नाम रौशन किया है।

उसी तरह आगे भी हमारे खानपुर प्रखंड के बच्चे एंव बच्ची शिक्षा के क्षेत्र में करी मेहनत कर अच्छा पद हासिल करें।जिसे गाँव,प्रखंड,व समस्तीपुर जिला का नाम रौशन हो सके।आगे उन्होंने यह भी कहा कि खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बच्चे एंव बच्ची अगर पढाई के क्षेत्र में मन लगा कर मेहनत करे तो आसानी से मंजिल तक पहुँच सकता है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article