बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: भेलदी थाना क्षेत्र के.खरहुलीया.मां के स्थान पर 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम का आयोजित किया गया है।जिसको लेकर बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।रंग बिरंगे बिभीन्न परिधानों में सुसज्जित गांव भर की महिलाएं कुआरी कन्याओं समेत सैकड़ो पुरुष कलश लिए पदयात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा मैं हाथी घोड़े बैंड बाजे तथा जय श्री राम के नारे से
पूरे माहौल भक्ति में मय बना हुआ था यह कलस यात्रा हकमा से होते हुए मानपुर गोसी छपरा संदलपुर होते हुए डबरा नदी आना कोठी पहुंचा जहां आचार्य उमेश चौबे ने के वेद मंत्र से गंगा का गंगा जल कलश में स्थापित किया इस कलस यात्रा.
समारोह में अमनौर विधानसभा की भावी प्रत्याशी पूनम राय रामप्रवेश राय शिवनाथ राय राधेश्याम राय समेत सौकड़ों महिला पुरुष ने कलश लेकर मां मां खरहुलीया के स्थान पर पहुंचे तथा वहां पर हरे राम हरे कृष्ण के धुन से पूरे वातावरण भक्ति मय बना हुआ है
Comments are closed.