*उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी पुष्कर पहुँची
*पुष्कर मेला मैदान में चुनावी जनसभा
* मोदी दोपहर 2 बजे होलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
* मोदी दूसरी बार पुष्कर आ रहे
*एक लाख लोग पहुँचने की संभावना.
* चौतरफ़ा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
*भाजपा नेताओं ने भी डाला डेरा
*चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
*पुष्कर में बिगड़ा मौसम का मिजाज तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार दोपहर 2 बजे पुष्कर के मेला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की व्यवस्था को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के अलावा प्रशासन व्यवस्था में जुटा हुआ है । जगह जगह पुलिस सुरक्षाकर्मी व सादे वस्त्रधारी भी तैनात किये गये हैं ।
जनसभा को लेकर प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट है । वैसे
अजमेर से दिल्ली तक की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में है ।
मोदी यहां अजमेर व नागौर संसदीय क्षेत्र केभाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए सभा स्थल पर मंच के साथ-साथ आमजन के लिए तीन बड़े डोम तैयार किए गए है।
संजोग है कि मोदी 6अप्रेल को पुष्कर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उस दिन भाजपा के स्थापना दिवस है ।
शनिवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री व जितेंद्र कुमार गोठवाल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, जिला प्रभारी बीरम देव सिंह, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने डेरा डाल रखा है तथा सभी अजमेर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की सीख दी है । संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे एक लाख लोगों की पहुँचने व्यवस्था की गई है ।इसके अलावा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह चुंडावत, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अर्जुन सिंह रावत, संपत सांखला, अरूण वैष्णव, अशोक पाराशर, रचित कच्छावा, नेहरू पण्डित, निर्मल पाराशर, जसराज भाट, समेत वरिष्ठ भाजपा नेता तैयारियो में लग रखे हे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विमान से किशनगढ़ हवाई अड्डा पहुँचेंगे । वहीं से हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर हैलीपैड उतरेंगे । व्यवस्था को पुख़्ता करने हेतु शुक्रवार को तीन हेलीकॉप्टर ने बारी-बारी से हवाई राउंड लेते हुए पुष्कर के अस्थायी हेलीपैड़ पर लेडिंग की तथा हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के अधिकारियों ने हेलीपैड़ की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी है ।
व्यवस्था हेतु सूबे की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने पुष्कर पहुंच कर शनिवार को होने वाली पीएम की आम सभा स्थल का जायजा लिया । उनके साथ केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत जिला स्तरीय भाजपा के शीर्ष नेता गण साथ थे ।
Comments are closed.