अजमेर: पुष्कर के हर घर में सुहागिन महिलाओं ने ईशर गणगौर पूजा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*पवित्र सरोवर से जेले लेकर आई

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर में गणगौर का त्योहार हर घर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौक़े पर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने  ईसर गणगौर की पूजा की । कई घरों में महिलाओं ने व्रत रखा व उद्यापन भी किया ।  बताया जाता है कि उद्यापन करने वाली सुहागिन महिलाओं को खाना खिलाकर व्रत खोला गया । हर घरों से  महिलायें ईसर गणगौर की पूजा करती नजर आई ।

- Sponsored Ads-

इस मौक़े पर महिलायें बैण्ड बाजे के साथ गणगौर को सजाकर पुष्कर सरोवर के  जल का कलश लेकर जेले लेकर  आई फिर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और आरती उतारी । इसके पश्चात  महिलाओं ने गणगौर  की कहानी भी सुनी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article